Subscribe

AKTU : ढाई लाख छात्रों को 75% उपस्थिति से छूट

लखनऊ : 12 April 2020

प्रदेश के निजी एवं सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले बीटेक, एमबीए, बीफार्मा समेत एमटेक कोर्स के छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति की बाध्यता इस बार लागू नहीं होगी।

लॉक डाउन की वजह से कक्षाएं स्थगित होने पर विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया है। इससे करीब ढाई लाख छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास में शामिल छात्रों की उपस्थिति भी मान्य होगी। पिछली सेमेस्टर परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर करीब एक हजार छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया था।

एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। ऑनलाइन शिक्षण कार्य के जरिए छात्रों का पाठ्यक्रम लगभग पूरा कराया जा चुका है। प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि इस सत्र में छात्रों को कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति की बाध्यता लागू नहीं होगी। छात्रों की ऑनलाइन कक्षा में उपस्थिति को भी जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments