UPRTOU: पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 जनवरी को
UPRTOU Admission: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (मुविवि) के शैक्षिक सत्र 2020-21 में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 30 जनवरी को होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा के लिए 12 जनवरी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।
पीएचडी में प्रवेश के लिए 26 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हुआ था। रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तय की गई थी। 13 विषयों में कुल 47 सीटों के सापेक्ष 600 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। मुख्य परिसर में ऑफलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। कोरोना संक्रमितों को पूर्व में सूचना देनी होगी। 18 फरवरी को परीक्षा परिणाम जारी कर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इन विषयों में होगा शोध
कम्प्यूटर विज्ञान, कृषि व्यवसाय प्रबंधन, न्यूट्रीशियन : फूड एंड डाइटेट्रिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षाशास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, स्वास्थ्य शिक्षा व हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाए
UPHESC NEWS : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती जल्द, सात को एजेंसी का चयन
प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए सात जनवरी को एजेंसी की चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चयनित एजेंसी के माध्यम से विज्ञापन, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को उच्च शिक्षा निदेशालय से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों का अधियाचन मिल चुका है। कुल 47 विषयों में इन पदों पर भर्ती होनी है।
दूसरी बार नौ दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक आवेदन मांगे गए थे। इसमें उन एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित की गईं थीं, जो आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर सकें, आवेदकों की लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और इसके बाद परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर सकें। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार मुहरबंद लिफाफे में प्राप्त निविदा सात जनवरी को दोपहर 12 बजे खोली जाएगी। उस वक्त एजेंसी संचालकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। एजेंसी का चयन होने के बाद आयोग के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी करने का रास्ता साफ हो जाएगा।



0 Comments