Subscribe

प्रदेश में 26 नए मरीज कुल संक्रमित 480 हुए



उत्तर प्रदेश में रविवार को 26 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की तादाद
बढ़कर 480 हो गई है। इनमें 270 मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ के तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। 45 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि यह 480 केस प्रदेश के 45 जि़लों से मिले हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रतिदिन 2000 नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टेलीमेडिसिन के जरिए सब लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। इसमें प्राइवेट डॉक्टर भी परामर्श दे सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग सोमवार से रिटायर्ड डॉक्टरों से घर बैठ कर चिकित्सीय परामर्श देने का अनुरोध करेगा।

Post a Comment

0 Comments