Subscribe

UPPSC News: पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पर भी मंडराया संकट


कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अब तक आधा दर्जन परीक्षाएं स्थगित कर चुका है और अब पीसीएस प्री-2020 पर भी संकट मंडरा रहा है। लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने से इस परीक्षा के भी टलने के पूरे आसार हैं। 

आयोग ने वर्ष 2020 के लिए जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 21 जून को प्रस्तावित है। लॉक डाउन के कारण आयोग में सभी काम ठप पड़े हैं। यदि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढाया जाता है तो पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकेगी।
इसके अलावा पेपर सेटिंग, केंद्रों का निर्धारण समेत परीक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी 30 अप्रैल तक फंसे रहेंगे। अगर 30 अप्रैल के बाद लॉक डाउन समाप्त भी हो जाता है तो आवेदन के लिए कम से कम एक माह का समय चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से केंद्रों का निर्धारण होता है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी किए जाते हैं, जिनकी संख्या लाखों में होती है। 
लॉक डाउन के बाद आयोग आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी करता है तो परीक्षा संबंधी तैयारियों को पूरा करने के लिए आयोग को जो समय मिलेगा, वह बहुत कम होगा। इससे पहले आयोग कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के मद्देनजर पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा, खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा, आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित कर चुका है। लॉक डाउन के बाद इन परीक्षाओं का आयोजन आयोग की प्राथमिकता में शामिल होगा।

इन परिस्थतियों में पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के टलने के पूरे आसार हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय का कहना है कि लॉक डाउन में फंसे प्रतियोगी छात्र मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। परीक्षाओं से संबंधित उनकी तैयारी पूरी तरह से ठप हो गई है। लॉक डाउन के बाद छात्रों को तनाव से उबरने में कुछ समय  लग जाएगा। ऐसे में आयोग को 21 जून को प्रस्तावित पीसीएस-2020 और एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा कुछ दिनों के लिए टाल देनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments