Subscribe

UP DELED ADMISSION 2020 डीएलएड की 2.35 लाख सीटों पर होगा प्रवेश

प्रदेश के सरकारी एवं निजी डीएलएड कॉलेजों की 2.35 लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया कोरोना का खतरा कम होते ही शुरू हो जाएगी।
 

प्रदेश के सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं निजी डीएलएड-बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से इस दिशा में तैयारी शुरू हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि इस संबंध में कोरोना का खतरा कम होते ही शासन से अनुमति के लिए पत्र भेजा जाएगा। शासन की अनुमति मिलने के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि जैसे ही कोरोना का असर कम होगा, अप्रैल-मई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद जून में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि जून में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जाएगी। प्रवेश पूरा करने के साथ जुलाई से डीएलएड की नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के नियम पूर्व जैसे ही होंगे, इसमें खास बदलाव नहीं हो रहा है। डीएलएड में प्रवेश के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments