CBSE Exam Date 2021 : नए साल में सीबीएसई परीक्षा तिथि की घोषणा पर सोशल मीडिया यूजर्स यूं ले रहे मजे
Last Modified: Wed, Dec 30 2020. 17:04 IST
सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कल कर दी जाएगी। इसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स के बीच चर्चा तेज हो चुकी है। कोई जल्द ही डेटशीट जारी करने का सुझाव देता दिख रहा है। वहीं कोई परीक्षाओं फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर लगा है। इसे लेकर छात्र शिक्षा मंत्री को सुझाव देने में लगे हैं। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने ट्वीटर के जरिए जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा करने का एलान किया है। इसके बाद से ट्वीटर पर बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र पोस्ट करने में जुटे हैं। साथ ही परीक्षाओं को लेकर सुझाव देते दिख रहे हैं।
31 दिसंबर को ऐलान
शिक्षा मंत्री ने दो दिन पहले ट्वीट के जरिए जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी घोषणा- मैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए तिथियों की घोषणा करूंगा। जुड़े रहें। साथ ही फोटो साझा करते हुए स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा 31 दिसंबर को शाम छह बजे की जाएगी। मंत्री के इस ट्वीट पर हजारों छात्र कमेंट्स कर चुके हैं। वहीं हजारों की तादाद में यूजर्स इस ट्वीट को साझा और लाइक भी कर चुके हैं। वहीं छात्र मंत्री से सवाल जवाब करने में लगे हैं।
नए साल में परीक्षा की घोषणा पर कर रहे व्यंग्य
डॉ. आजीत लिखते हैं कि परीक्षाओं की तिथि की घोषणा 31 दिसंबर के बजाय जनवरी में घोषित करें जिससे कि बच्चे पहले ही परेशान हैं और बोर्ड डेटशीट से उनका नए साल का जश्न खराब ना हो। सुधांशु ने लिखा कि डेटशीट सरकार की तरफ से नए साल का तोहफा होगी। सनशाइन ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि सर डेटशीट की घोषणा छात्रों के हित को ध्यान में रखकर कीजिएगा ताकि उनके इस साल की शुरुआत भी खराब ना हो। सृष्टि ने लिखा कि सर जेईई और नीट को लेकर भी फैसला जल्द लें और सस्पेंस ना रखकर सीधे तारीखों का एलान करें। शुभम ने कहा कि पुराने साल के बाद लगता है नए साल में भी शरुआत में भी छात्रों को बुरी खबर मिलने वाली है।



0 Comments