डीएलएड तीसरे सेमेस्टर का परिणाम इसी हफ्ते, पहले, दूसरे और चौथे सेमेस्टर का परिणाम अगले सप्ताह
प्रयागराज। डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रशिक्षुओं ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया। प्रशिक्षुओं ने सचिव से सभी परिणाम 10 जनवरी तक घोषित करने की मांग की। प्रशिक्षुओं का कहना था कि सेमेस्टर परीक्षाएं नवंबर के पहले सप्ताह में कराई गई थीं, अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया।
परीक्षार्थियों की मांग पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि डीएलएड तीसरे सेमेस्टर का परिणाम इसी हफ्ते आ जाएगा। डीएलएड के पहले, दूसरे और चौथे सेमेस्टर का परिणाम अगले सप्ताह आएगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परअभिषेक तिवारी जी के साथ सौरभ पाण्डेय ,मनोज यादव , विक्रांत प्रताप सिंह, ब्रजेश यादव आदर्श शुक्ला, अश्विनी तिवारी, शिवम, सत्येंद्र सिंह, अनंत प्रताप सिंह, शिवम तिवारी, पंकज मिश्रा, नीरज सिंह , आलोक मिश्रा, अमित ओझा ,मनोज यादव आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे ब्यूरो


1 Comments
Neha Kushwaha
ReplyDelete